scorecardresearch
 

3 लोकसभा व 33 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्‍पन्‍न

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा तथा 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में आज औसतन 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में 56.40 प्रतिशत जबकि 11 विधानसभा सीटों पर औसतन 53.18 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा तथा 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में आज औसतन 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में 56.40 प्रतिशत जबकि 11 विधानसभा सीटों पर औसतन 53.18 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान ठाकुरद्वारा सीट पर सबसे ज्यादा 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नोएडा (32.50 फीसदी और लखनऊ 34 प्रतिशत) जैसी शहरी सीटों के मतदाता उदासीन रहे.

राजस्थान के चार विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान छिटपुट घटनाओं को छोडकर शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया. चारों सीटों पर आरंभिक सूचना के अनुसार 66.21 फीसद मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक चारों विधानसभा सीट पर 62.33 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 23 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय ईवीएम मशीनों में बंद कर चुके थे. सूत्रों ने बताया कि शाम पांच बजे तक सूरजगढ 67.57, वैर 59.09, नसीराबाद 65.44 और कोटा दक्षिण सीट पर 56.99 प्रतिशत मतदान हुआ था.

त्रिपुरा की मनु विधानसभा (सुरक्षित) सीट के लिए शनिवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और रिकॉर्ड मतदान हुआ. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाशीष मोदक ने बताया, वास्तविक संख्या अभी उपलब्ध नहीं हो सकी है, लेकिन मोटे तौर पर 87 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का शांतिपूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया. मोदक ने कहा, सुबह से ही लोग कतार में खड़े रहे और विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हिस्से से हिंसा का एक भी मामला सामने नहीं आया.

Advertisement

उधर असम में तीन विधानसभा सीटों -सिल्चर, लखीपुर और जमुनामुख- में उपचुनाव के तहत शनिवार को कराए जा रहे मतदान में शाम पांच बजे तक 66 फीसदी वोट पड़े. असम के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. दोले ने बताया कि शाम पांच बजे तक 66.67 फीसदी मतदान हो चुका है.

असम में तीन विधानसभा सीटों -सिल्चर, लखीपुर और जमुनामुख- में उपचुनाव के तहत शनिवार को कराए जा रहे मतदान में शाम पांच बजे तक 66 फीसदी वोट पड़े. असम के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. दोले ने बताया कि शाम पांच बजे तक 66.67 फीसदी मतदान हो चुका है.

उन्होंने बताया, ‘हम कुछ मतदान केंद्रों की अंतिम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, जहां पांच बजे के बाद भी मतदान हुआ, जिससे अंतिम आंकड़े में वृद्धि होगी.’

दोले ने बताया कि सिल्चर के दो मतदान केंद्रों और लखीपुर के एक केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की सूचना मिली. जमुनामुख में भी दो ईवीएम खराब होने की खबर मिली, जिसे तत्काल बदल दिया गया. कांग्रेस विधायक सुष्मिता देव के लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने के बाद सिल्चर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी.

इधर, पूर्व राज्यमंत्री और विधायक दिनेश प्रसाद गोआला के निधन के बाद लखीपुर सीट रिक्त हुई थी, जबकि जमुनामुख सीट पर उपचुनाव इसलिए करना पड़ा क्योंकि एआईयूडीएफ नेता सिराजुद्दीन अजमल के इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. सिराजुद्दीन बारपेटा लोकसभा सीट से संसद पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement