मुंबई में आतंकी हमलों के बाद महानगर के ताज होटल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना ने मोर्चा संभल लिया है. ताज होटल के अंदर करीब 50 लोग अभी भी बंधक हैं. एहतियात के तौर पर महानगर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिए गए हैं.
बंधकों को छुड़ाने के क्रम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.कई स्थानों पर आतंकियों के खिलाफ कमांडो कार्रवाई की जा रही है. इस बीच ओबराय होटल में एक और धमाका होने की खबर है.
होटल ताज व ओबराय में एनएसजी ने मोर्चा संभाल लिया है. कमांडो गेटवे ऑफ इंडिया पर चढ़कर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. सुरक्षा बल इस बात का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में आम जनता को नुकसान न पहुंचे.
दिल दहला देने वाले विस्फोटों और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले कई महानगर के कोलाबा इलाके में छिपे हैं. 3-4 आतंकी छाबड़ा हाउस में छिपे हैं. हमलों की जिम्मेदारी डेक्कन मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन ने ली है.
आतंकियों के इस हमले में अभी तक 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में 287 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.