बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बयान के बाद असहिष्णुता के मुद्दे पर देश में एक बार फिर बहस छिड़ गई है. सियासी गलियारे से जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अभिनेता की आलोचना की है, वहीं अरविंद के केजरीवाल ने आमिर के बयान का समर्थन किया है. जबकि इन सब के बीच बीजेपी के साक्षी महाराज ने आमिर खान के बोल और विचार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आमिर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आमिर खुद ऐसा बोल रहे हैं तो उनका मन गंदा है. यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 'अगर आमिर खुद ऐसा बोल रहे हैं तो उनका मन गंदा है. लेकिन वो पहले ये बताए कि वह किसके कहने पर बोल रहे हैं? भारत अच्छा नहीं लगता है तो क्या उनको ईरान, इराक अच्छा लगता है. क्या उनको औरंगजेब का शासन अच्छा लगता है, क्या वो कंस का शासन चाहते हैं? क्या उन्हें तालिबानी देश अच्छा लगता है?'
साक्षी महाराज ने कहा कि आमिर खान ये बताएं कि उन्हें देशभक्त मोदी का शासन चाहिए या औरंगजेब का. बीजेपी नेता ने कहा कि आमिर खान की फिल्में 500 करोड़ रुपये कमाती हैं. सभी धर्मों के लोग उनके फैन हैं. उनको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ऐसे बयान देश और प्रधानमंत्री की छवि को नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी ट्विटर के जरिए अभिनेता पर निशाना साधा है. हुसैन ने कहा कि आमिर खान डर नहीं रहे हैं, बल्कि वो जनता को डरा रहे हैं.
I regularly travel to far corners of our nation & can say with conviction that there is no intolerance anywhere in India.
— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) November 24, 2015
कांग्रेस ने आमिर खान के बयान की निंदा की है. राशिद अल्वी ने कहा कि भाईचारे में हमारे देश का कोई जोड़ नहीं है. राशिद ने कहा कि दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और 99 फीसदी गैर मुस्लिमों ने इसकी निंदा की है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हमें आमिर के बयान से पीड़ा हुई, देश में सहिष्णुता पर बहस की जरूरत है.
इस बीच, असहिष्णुता पर बयान को लेकर दिल्ली के न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेता आमिर खान के खिलाफ शिकायत की गई है.
हालांकि, आमिर खान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'आमिर खान का कहा एक-एक शब्द सही है. इस मुद्दे पर बोलने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.'
Every word that @aamir_khan said is so true. I admire him for speaking up
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2015
BJP shud stop silencing voices thro abuses n threats. Its high time centrl govt took concrete steps 2 instil sense of security amngst people
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2015
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अभिनेता के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आमिर ने वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में जो भी कहा है वह देश में रह रहे लाखों लोगों की भावनाए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सराकर को लोगों की समस्या सुनने की सलाह दी है.
Instead of branding all those who question the Govt & Modiji- as unpatriotic, anti national or 'motivated'(1/3)
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 24, 2015
The Govt would do better to reach out to people to understand what's disturbing them (2/3)
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 24, 2015
That's the way to solve problems in India- not by bullying, threatening & abusing! (3/3)
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 24, 2015
बयान पर बंटा बॉलीवुड, सवालों की बौछार
गौरतलब है कि असहिष्णुता पर खत्म होती चर्चा-ए-आम की लौ को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को हवा दे दी. उन्होंने कहा एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस ओर कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है और पत्नी किरण राव ने एक बार यहां तक सुझाव दे दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.
आमिर के इस बयान पर आम तौर पर साथ दिखने वाला बॉलीवुड भी बंट गया है. अनुपम खेर ने सबसे पहले इस ओर रोष जताते सोमवार रात को ही ट्वीट कर आमिर खान से तीखे सवाल पूछे, जिसके बाद रामगोपाल वर्मा, परेश रावल और अशोक पंडित ने भी बयान का विरोध किया. हालांकि दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने आमिर खान का समर्थन किया है.
अभिनेता अनुपम खेर ने असहिष्णुता की बात करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से ट्वीट के जरिए सवालों की बौछार की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय आमिर खान, क्या आपने किरन को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं.'
Dear @aamir_khan. Did you tell Kiran that you have lived through more worse times in this country & but you never thought of moving out.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
अनुपम ने एक के अन्य ट्वीट में आमिर से सवाल किया, 'क्या आपने किरन से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी. क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है.'
Dear @aamir_khan. Did you ask Kiran which country would she like to move out to? Did you tell her that this country has made you AAMIR KHAN.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
अनुपम ने ट्वीट में लिखा, 'पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?'
Dear @aamir_khan. When did ‘Incredible India’ become ‘Intolerant India’ for you? Only in the last 7-8 months? #AtithiDevoBhavah
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
अनुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'चलो मान लें कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वो भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?'
Dear @aamir_khan. #SatyamevaJayate u talked about evil practices but gave Hope. So even in ‘Intolerant’ times u need 2 spread Hope not Fear.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का जिक्र करते हुए पूछा, 'सत्यमेव जयते में आप बुरी आदतों और चीजों पर बात करते हैं और साथ में उम्मीद भी देते हैं. असहिष्णुता के दौर में भी आपको लोगों में उम्मीद जगानी चाहिए न कि डर.'
परेश रावल और ऋषि कपूर ने दी सलाह
एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी ट्वीट कर आमिर को परिस्थिति का सामना करने की सलाह देते हुए कहा कि आमिर योद्धा हैं और सच्चा देशभक्त मुश्किल में मातृभूमि को छोड़कर जाता नहीं है.
Aamir is a fighter so he should not leave but change the situation in the country ! jeena yahan marna yahan !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
A true patriot will not run away n leave his motherland behind in turmoil or in troubled times (if any )...don't escape - build it ..
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
If I believe this is my motherland then I will never talk about leaving it ....but I would if I had believed otherwise ...
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
Intolerance !PK did rattle the belief of Hindus but Aamir dint face the wrath of Hindu or THE MAJORITY n but was super hit n made crores !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
Mr.&Mrs. Amir Khan. When things are going wrong and the system needs correction,repair it,mend it.Don't run away from it. That is Heroism!
— rishi kapoor (@chintskap) November 24, 2015
दूसरी ओर, हिंदी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता रजा मुराद ने आमिर खान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'आमिर खान और किरण राव इस देश के नागरिक हैं और उन्हें अपना विचार रखने का पूरा अधिकार है.'
#AamirKhan and Kiran Rao are citizens of this country,they have a right to their opinion-Raza Murad,Actor pic.twitter.com/QLEioTFN2M
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
'काई बाहरी नहीं हैं आमिर खान'
सलमान खान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने भी आमिर का बचाव किया है. उन्होंने कहा, 'आमिर कोई बाहरी नहीं हैं. वह भारतीय हैं और जो लोग उन्हें सलाझ, सुझाव दे रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि आमिर ने एक आम इंसान की तरह ही अपने विचार साझा किए हैं.'
सलीम खान ने आगे कहा कि आमिर खान एक सेलिब्रिटी हैं और इसलिए उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अगर लोग हमारे घर के बाहर भी खड़े हो जाएं और कहें कि पाकिस्तान चले जाओ तो हम नहीं जाएंगे, क्योंकि हम पाकिस्तान से नहीं हैं. हम वहां क्यों जाएं.
किसने क्या कहा
बृंदा करात, सीपीएम- हर किसी ने आमिर को कहते हुए सुना, लेकिन जिस तरह से बीजेपी इसे खारिज कर रही है यह गलत है. ये लोग एक आदमी को सच बोलते हुए भी सहन नहीं कर सकते.
नलिन कोहली, बीजेपी- असहिष्णुता पर लगातार बहस हो रही है और यह सहिष्णुता का सबूत है. विदेश जाने की इच्छा किसी भी इंसान की व्यक्तिगत च्वॉइस हो सकती है.
प्रशांत भूषण, वरिष्ठ वकील- जब आमिर खान की पत्नी यह कहती है कि उन्हें अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए देश छोड़ देना चाहिए तो यह देश के लिए बढ़ते द्वेष और असहिष्णुता पर अलार्म है.
ट्विटर पर भी आईं प्रतिक्रियाएं
If Aamir,Sharuk and Salman the three biggest stars of the Hindu country "India" are Muslims, I don't understand where intolerance is ?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 24, 2015
In a predominantly Hindu country,if 3 Muslims can become the biggest iconic super stars that itself proves the majority aren't intolerant
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 24, 2015
Some celebs complaining about Intolerance should be the last ones to complain becos they became celebs in a so called intolerant country
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 24, 2015
कितनी बेशर्मी से इजहार करते है
यह ख़राब जो व्यापार करते है
अगर मिल जाये दाम इनको तो
मॉ का आँचल भी दाग दार करते है #Intolerance #AamirKhan
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) November 24, 2015
Aamir Khan is perfectly justified in his views and those who are trashing him are not respecting the sensibilities of this country.
— ashutosh (@ashutosh83B) November 24, 2015
I am not sickened by what Manoj Tewari says but it hurts when Anupam does.I respect him, want him not to be on the wrong side of history.
— ashutosh (@ashutosh83B) November 24, 2015
I'm deeply saddened and shocked by his statement: Manoj Tiwari, BJP on Aamir Khan pic.twitter.com/6RZDdqOmLJ
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
#KiranRao led #MAMI whr #India & Indian cinema wr celebrtd. @aamir_khan himslf a superstar loved & celebrtd pan India. Whr is d intolerance?
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 23, 2015
@aamir_khan Would like to know on an open platform, what did you find so intolerant about #India, that Kiran Ji wanted to leave the country?
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 23, 2015
@aamir_khan ji, #India has made you what you are today. One feels sad when you backstab the same country & call it intolerant.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 23, 2015