पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. अब पंजाब में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है. वहीं देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. रुझानों के बाद दोपहर तक प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी है. वहीं प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री, मान सरकार ने पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड
पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर सूबे की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. मसलन, एक जुलाई से प्रदेश में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है. प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसके साथ ही अखबारों में विज्ञापन के जरिए ये दावा किया कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
उपचुनाव रिजल्ट Live: 5 सीटों पर मतगणना जारी, बंगाल में बाबुल सुप्रियो आगे, कोल्हापुर में कांग्रेस को लीड
देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. रुझानों के बाद दोपहर तक प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट, बालीगंज विधानसभा सीट के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.
Elon Musk के लिए ट्विटर पर कब्जा नहीं होगा आसान, बोर्ड ने चली Poison Pill की रणनीति
टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने का ऑफर देकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. शुक्रवार को अरबपति की इस पेशकश का ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर जवाब दिया है.
प्रयागराज में 5 कत्ल की वारदात से सनसनी, पति-पत्नी और 3 बच्चों की गला काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामला खागलपुर गांव का है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
यूक्रेन पर रूसी हमला 9/11 से भी बड़ी घटना, बदल जाएगा वर्ल्ड ऑर्डर, US पत्रकार जकारिया का बयान