scorecardresearch
 

तमिलनाडु में चुनाव लड़ेगी कलाम के नाम पर बनी राजनीतिक पार्टी

दिवंगत कलाम के वैज्ञानिक सलाहकार वी पोनराज ने ‘अब्दुल कलाम विजन इंडिया पार्टी’ का गठन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X

पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक रहे दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर तमिलनाडु में एक नई राजनैतिक पार्टी का गठन किया गया है. कलाम के वैज्ञानिक सलाहकार वी पोनराज ने इस नई पार्टी ‘अब्दुल कलाम विजन इंडिया पार्टी’ का गठन किया है. पोनराज ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

तमिलनाडु में सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि इसका गठन एक नया इतिहास रचने और युवाओं और छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए किया गया है. वे युवा जो एक खामोश क्रांति और भारतीय राजनीति में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के साथ तमिलनाडु न सिर्फ राजनीतिक क्रांति के लिए तैयार है बल्कि बौद्धिक क्रांति के लिए भी तैयार है.

Advertisement

चेन्नई बाढ़ से युवाओं ने बचाई सैकड़ों जानें
पोनराज ने याद किया कि किस तरह से 2015 में बाढ़ की वजह से युवाओं और छात्रों को चेन्नई शहर में एकजुट कर दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि सरकार बाढ़ से आई तबाही से लोगों का बचाव करने में नाकाम रही. ये युवा ही थे जिन्होंने तब हजारों लोगों की जानें बचाई.

युवाओं को ट्रेनिंग देगी नई पार्टी
कलाम की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पोनराज ने पार्टी की स्थापना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह पार्टी युवाओं को 15 दिनों का प्रशिक्षण देगी और आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें उतारेगी.

बड़े भाई ने कहा- राजनीति से ऊपर थे कलाम
कलाम के बड़े भाई एपीजे मुथुमीरन लेब्बाई मराईकैर ने बताया कि उनके दिवंगत भाई किसी राजनीतिक दल का गठन किए जाने के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि कलाम ने कभी राजनीति में रूचि नहीं ली . देश की भलाई के लिए वह हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर सोचते थे.

Advertisement
Advertisement