scorecardresearch
 

डॉ. कलाम के परिवार ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, आवास को नॉलेज सेंटर बनाने की मांग

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. परिवार ने इसके जरिए इच्छा जाहिर की है कि दिल्ली सरकार डॉ. कलाम के सरकारी आवास की लाइब्रेरी और अन्य दूसरी चीजों को नॉलेज सेंटर के रूप में विकसित किया जाए.

Advertisement
X
नई दिल्ली स्थि‍त पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम का आवास
नई दिल्ली स्थि‍त पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम का आवास

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. परिवार ने इसके जरिए इच्छा जाहिर की है कि दिल्ली सरकार डॉ. कलाम के सरकारी आवास की लाइब्रेरी और अन्य दूसरी चीजों को नॉलेज सेंटर के रूप में विकसित किया जाए.

दो पन्नों की चिट्ठी में परिवार ने लिखा है‍ कि 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली स्थि‍त डॉ. कलाम के सरकारी आवास में उनकी पर्सनल लाइब्रेरी, स्टूडेंट्स इंटरेक्शन हॉल और टेक्नोलॉजी रूम छात्रों, शोधकर्ताओं, लोक सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों और दूसरे लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है.

चिट्ठी में परिवार और डॉ. कलाम के लाखों फैंस के ओर से दिल्ली सरकार से यह अपील की गई है कि वह डॉ. कलाम के सरकारी आवास को 'कलाम नेशनल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डिस्वरी के रूप में विकसित करें.'

दिल्ली की AAP सरकार पहले ही कर चुकी है मांग
गौरतलब‍ है कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पहले ही राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति के बंगले को किसी अन्य को आवंटित करने पर सवाल उठा चुकी है. AAP पहले ही मांग कर चुकी है कि दिवंगत कलाम के बंगले को ज्ञान के केंद्र के रूप में बदल दिया जाना चाहिए.

Advertisement

अक्टूबर महीने में पार्टी ने केंद्र से यह भी अनुरोध किया कि यदि उसके पास कलाम का स्मारक बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और स्थान का अभाव हो तो वह पूर्व वैज्ञानिक का समान दिल्ली सरकार को सौंप दे. दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा था कि कलाम के काम को उनके जन्मस्थल रामेश्वरम, तमिलनाडु तक सीमित कर देना और उनके सभी दस्तावेजों, किताबों और वीणा तक को रामेश्वरम भेजना अपमान है.

चिट्ठी में कलाम के परिवार ने कपिल मिश्रा के सुझाव का भी उल्लेख किया है.

 

Advertisement
Advertisement