पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. परिवार ने इसके जरिए इच्छा जाहिर की है कि दिल्ली सरकार डॉ. कलाम के सरकारी आवास की लाइब्रेरी और अन्य दूसरी चीजों को नॉलेज सेंटर के रूप में विकसित किया जाए.
दो पन्नों की चिट्ठी में परिवार ने लिखा है कि 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली स्थित डॉ. कलाम के सरकारी आवास में उनकी पर्सनल लाइब्रेरी, स्टूडेंट्स इंटरेक्शन हॉल और टेक्नोलॉजी रूम छात्रों, शोधकर्ताओं, लोक सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों और दूसरे लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है.
चिट्ठी में परिवार और डॉ. कलाम के लाखों फैंस के ओर से दिल्ली सरकार से यह अपील की गई है कि वह डॉ. कलाम के सरकारी आवास को 'कलाम नेशनल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डिस्वरी के रूप में विकसित करें.'
दिल्ली की AAP सरकार पहले ही कर चुकी है मांग
गौरतलब है कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पहले ही राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति के बंगले को किसी अन्य को आवंटित करने पर सवाल उठा चुकी है. AAP पहले ही मांग कर चुकी है कि दिवंगत कलाम के बंगले को ज्ञान के केंद्र के रूप में बदल दिया जाना चाहिए.
अक्टूबर महीने में पार्टी ने केंद्र से यह भी अनुरोध किया कि यदि उसके पास कलाम का स्मारक बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और स्थान का अभाव हो तो वह पूर्व वैज्ञानिक का समान दिल्ली सरकार को सौंप दे. दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा था कि कलाम के काम को उनके जन्मस्थल रामेश्वरम, तमिलनाडु तक सीमित कर देना और उनके सभी दस्तावेजों, किताबों और वीणा तक को रामेश्वरम भेजना अपमान है.
चिट्ठी में कलाम के परिवार ने कपिल मिश्रा के सुझाव का भी उल्लेख किया है.