विशेष लोकायुक्त अदालत द्वारा कथित जमीन घोटाले के मामलों में 22 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उच्च न्यायालय से जमानत देने का अनुरोध किया.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
इस संबंध में वरिष्ठ वकील जयकुमार एस पाटिल ने न्यायाधीश बी वी पिंटो को एक आवेदन देकर इस मामले पर कल सुनवाई करने का अनुरोध किया. 68 वर्षीय येदियुरप्पा का शहर के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा है.
येदियुरप्पा ने गिरफ्तारी निकट देख लोकायुक्त अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद शनिवार को उसके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्हें पाराप्पना अगरहारा केंद्रीय कारागार ले जाया गया था.
रविवार रात को करीब एक बजकर 40 मिनट पर भाजपा नेता को सीने में शिकायत के बाद श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिओवासकुलर सांइसेज एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया.
लोकायुक्त अदालत ने भ्रष्टाचार के पांच में दो मामलों में येदियुरप्पा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.