scorecardresearch
 

येदियुरप्पा के दामाद के दफ्तरों पर लोकायुक्त के छापे

कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने भूमि अधिसूचना से बाहर कराने के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के दामाद सोहन कुमार के चार दफ्तरों पर छापे मारे.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने भूमि अधिसूचना से बाहर कराने के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के दामाद सोहन कुमार के चार दफ्तरों पर छापे मारे.

लोकायुक्त के सूत्रों ने कहा कि लोकायुक्त के चार अलग-अलग दलों ने प्रेरणा चैंबर्स में, दवलागिरी प्रोपर्टीज के दो दफ्तरों पर तथा सह्याद्रि हेल्थकेयर में छापे मारे.

सू़त्रों ने बताया कि सोहन कुमार और येदियुरप्पा के बेटों के खिलाफ भूमि गैर अधिसूचित कराने और अन्य शिकायतों के सिलसिले में छापे मारे गये.

दवलागिरी प्रोपर्टीज में सोहन कुमार के अलावा येदियुरप्पा के बेटों. बी वाई राघवेंद्र तथा बी वाई विजेंद्र का भी मालिकाना हक है.

कोप्पल में उप.चुनाव के सिलसिले में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें कल ही छापों की जानकारी थी.

Advertisement
Advertisement