करीब 250 किलोग्राम के विश्व का सबसे बडा भारतीय झंडा तिरंगा शनिवार से शुरू हो रहे ‘वाइब्रेंट इंडिया फेस्टिवल’ में फहराया गया, जिसमें राजस्थान और गुजरात की ऐतिहासिक और समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन किया जा रहा है. 153 फुट लंबे इस तिरंगे झंडे को पोरबंदर के एक दर्जी छोटेलाल एस सिंधिया ने बनाया है. सबसे लंबा झंडा के निर्माण के कारण इस साल लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी उनका नाम शरीक हो चुका है.
भारतीय समारोह के आयोजक भारतीय मूल के अमेरिकी एम सैयद इस झंडे को एरिना के मेजिस्टिक सीयर्स सेंटर एरीना में फहराया.
इस दो दिवसीय समारोह के दौरान राजस्थानी लोकनृत्य, गुजराती गरबा, रास पर बॉलीवुड अभिनेता और गायक भी प्रदर्शन करेंगे.
समारोह के बाद इस झंडे को वापस गुजरात के नवसारी लाया जाएगा, जिसके बाद भारत के विभिन्न राज्यों में अन्य कार्यक्रमों में इसको फहराया जाएगा.