जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी से श्रीनगर में तिरंगा फहराने की योजना छोडने का अनुरोध करते हुए पार्टी को चेतावनी दी कि इस घटना की घाटी में होने वाली ‘किसी भी प्रतिक्रिया’ के लिये पार्टी जिम्मेदार होगी.
उमर ने कहा, ‘‘जब कश्मीर शांत है तो वे :भाजपा: फिर से आग भड़काना चाहते हैं.’ वह भाजपा की युवा शाखा के ‘कश्मीर चलो’ अभियान के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. भाजपा 26 जनवरी के दिन श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की योजना बना रही है.
इस बीच भाजपा ने उमर के इस आरोप को खारिज दिया कि वह हिंसा को भड़काना चाहती है. भाजपा ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल से लेकर कश्मीर घाटी तक तिरंगा लहराना चाहती है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय संप्रभुता और निष्ठा को बढ़ावा देना है.
राज्यसभा में विपक्ष नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘भाजपा ने हमेशा से कहा है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम केवल एक राज्य में झंडा नहीं फहराना चाह रहे हैं बल्कि कई राज्यों में फहराने की हमारी योजना है. यह राष्ट्रीय संप्रभुता और निष्ठा अभियान का हिस्सा है.’
उमर ने कहा, ‘यदि उनका लक्ष्य कश्मीर में फिर से आग भड़काना है तो कृपया उनसे बंद करने के लिये कहिये. यदि इसकी कोई प्रतिक्रिया हुई तो मैं उन्हें निजी रूप से उत्तरदायी ठहराउंगा.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कश्मीर में यदि इसकी कोई प्रतिक्रिया हुई तो उन्हें मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिये.’ उन्होंने कहा कि जब आधिकारिक कार्यक्रम में एक तिरंगा फहराया जा रहा है तो एक व्यक्ति द्वारा तिरंगा फहराने की क्या आवश्यकता है.
जेटली ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंसा को भड़काना नहीं है.