1. आज भी दिल्ली में हैं ममता
राष्ट्रपति चुनावों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सियासी पारा और चढ़ सकता है. उम्मीदवारी पर अपने पत्ते खोलने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को भी ममता दिल्ली में ही रहेंगी. हालांकि उनका किसी से मुलाकात का कोई प्लान नहीं है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि ममता पीएम मनमोहन सिंह से मिल सकती हैं लेकिन इसके आसार कम ही हैं.
2. आडवाणी से मिलेंगी जयललिता
चेन्नई में गुरुवार को aiiadmk प्रमुख जे. जयललिता से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रपति उम्मीदवार के चुनाव को लेकर बातचीत होगी. इसबीच राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर शुक्रवार को NDA की एक बैठक होने की उम्मीद है. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा है कि ममता के प्रस्ताव पर पहले कांग्रेस फैसला कर ले उसके बाद बीजेपी कुछ बोलेगी.
3. दो रुपये घट सकते हैं पेट्रोल के दाम
पेट्रोल की बढ़ी हुई क़ीमतों से शुक्रवार को आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. खबरों के मुताबिक पेट्रोल के दाम डेढ़ से दो रुपए तक घट सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है. तेल कंपनियों ने दिए पेट्रोल सस्ता होने के संकेत भी दिए हैं. वैसे पेट्रोल की क़ीमतों पर गुरुवार को तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक है. लेकिन मंत्रालय की सहमति पर ही कोई फैसला होगा.
4. मुंडे-गडकरी में खींचतान
बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे और राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. नासिक में महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी की बैठक चल रही है और मुंडे इस बैठक से नदारद दिखे. विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे के कहने के बावजूद मुंडे पार्टी की मीडिया ब्रीफिंग में नहीं पहुंचे. और कल होने वाली नितिन गडकरी की सभा में भी उनके मौजूद ना रहने की खबर है.
5. मौसम जल्द देगा राहत!
गर्मी से परेशान लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग की माने तो ठहरे हुए मॉनसून में हलचल शुरू हो गई है. और पिछले कुछ घंटों में मॉनसून ने कर्नाटक के अंदरूनी भागों और तमिलनाडु में दस्तक दे दी है. अगले दो दिनों में मॉनसून मुंबई में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है जिसकी वजह से मॉनसून को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है.
6. चीनी जासूस से कैसे होगी पूछताछ?
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जासूसी के आरोप में पकड़े गए 8 चीनी नागरिकों ने पुलिस की मुश्किल बढ़ा दी है. स्थानीय पुलिस को चीनी भाषा ना आने से पूछताछ में खासी मुश्किल पेश आ रही है. पुलिस इनसे पूछताछ के लिए ट्रांसलेटरों की मदद पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि ये सभी चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और इनकी वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी. पुलिस को इनके पास से 40 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. वहीं गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.