मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जिला मुख्यालय जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गाहल में ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में महात्मा गांधी मनरेगा की मजदूरी का भुगतान इस माह से ई-पेमेंट के जरिए किए जाएगा.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इस माह के अंत तक ग्राम पंचायत में ई-पेमेंट से मजदूरी का भुगतान होने लगेगा. मनरेगा मजदूरी का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से होने से मजदूरी में होने वाले विलंब को रोका जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश में ‘इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम’ का क्रियान्वयन कर ई-पेमेंट किया जाएगा. अब इस सिस्टम में प्रत्येक जनपद पंचायत में समस्त ग्राम-पंचायतों का एक पूल एकाउंट होगा, जिसके माध्यम से जनपद पंचायत में मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जाएगा.