scorecardresearch
 

मनरेगा के मजदूरों को भुगतान ई-पेमेंट के जरिए

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जिला मुख्यालय जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गाहल में ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में महात्मा गांधी मनरेगा की मजदूरी का भुगतान इस माह से ई-पेमेंट के जरिए किए जाएगा.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जिला मुख्यालय जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गाहल में ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में महात्मा गांधी मनरेगा की मजदूरी का भुगतान इस माह से ई-पेमेंट के जरिए किए जाएगा.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इस माह के अंत तक ग्राम पंचायत में ई-पेमेंट से मजदूरी का भुगतान होने लगेगा. मनरेगा मजदूरी का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से होने से मजदूरी में होने वाले विलंब को रोका जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश में ‘इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम’ का क्रियान्वयन कर ई-पेमेंट किया जाएगा. अब इस सिस्टम में प्रत्येक जनपद पंचायत में समस्त ग्राम-पंचायतों का एक पूल एकाउंट होगा, जिसके माध्यम से जनपद पंचायत में मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement