scorecardresearch
 

उम्मीद है पाकिस्तान कुछ करेगा: चिदंबरम

भारत ने उम्मीद जतायी कि मुंबई आतंकी हमले के बारे में पिछले महीने मुहैया करायी गयी सूचनाओं पर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करेगा.

Advertisement
X

भारत ने उम्मीद जतायी कि मुंबई आतंकी हमले के बारे में पिछले महीने मुहैया करायी गयी सूचनाओं पर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करेगा.

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान कुछ करेगा, उसे कुछ समय दीजिए. हमारे बीच औपचारिक संपर्क हुए अभी महीना भर ही हुआ है. उनसे पाकिस्तान को भारत की ओर से मुंबई आतंकी हमले के बारे में पाकिस्तान को दी गयी सूचनाओं पर उसकी ओर से अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं चार हफ्ते पहले ही पाकिस्तान गया था, कुछ इंतजार करना चाहिए.

चिदंबरम ने 25 जून को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक से बातचीत की थी. इस दौरान लश्कर के आतंकवादी डेविड हेडली द्वारा मुंबई हमले के बारे में किये गये खुलासे में दी गयी अतिरिक्त जानकारी से पाकिस्तान को अवगत कराया गया. यह सूचना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद जैसे लोगों की मुंबई आतंकी हमले में भूमिका से संबद्ध है.

Advertisement
Advertisement