scorecardresearch
 

अमेरिका ने पीओके का विवादस्‍पद नक्‍शा हटाया

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का क्षेत्र दिखाने वाले मानचित्र को हटा दिया है.

Advertisement
X

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का क्षेत्र दिखाने वाले मानचित्र को हटा दिया है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने बताया, ‘हमने भारत के मानचित्र को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. इसमें कुछ भौगोलिक स्थानों की सीमाओं से संबंधित गलतियां थीं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ यह है कि वह गलत था, उसे सही तरीके से नहीं बनाया गया था. हम नए मानचित्र को तभी वेबसाइट पर लगाएंगे, जब हमें यकीन हो जाएगा कि वह सही है.’

हालांकि उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि ऐसा मानचित्र कहां से आया. विक्टोरिया ने कहा, ‘यह जानबूझ कर नहीं किया गया था. हम इस मानचित्र को सही करा कर लगाएंगे.’ प्रवक्ता ने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय अपनी वेबसाइट के अन्य भागों से भी इस तरह के मानचित्र को हटा रहा है.

गौरतलब है कि एक भारतीय अखबार ने पहली बार यह जानकारी दी थी कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तानी क्षेत्र के तौर पर दिखाया गया है. इसके बाद भारत सरकार ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई थी.

Advertisement

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्टेट डॉट जीओवी नाम की इस वेबसाइट पर उन सभी देशों के मानचित्र मौजूद हैं, जिनसे अमेरिका के राजनयिक संबंध हैं.

Advertisement
Advertisement