scorecardresearch
 

UP Board: 12वीं की परीक्षा में लड़कियां अव्वल

UP Board की 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. परिणामों के मुताबिक लड़कियां एक बार फिर लड़कों से आगे निकली हैं. बाराबंकी की एम.आर.एल.एम. कॉलेज की छात्रा अभिलाषा यज्ञ सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

Advertisement
X
UP Board की 12वीं के नतीजे
UP Board की 12वीं के नतीजे

UP Board की 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. परिणामों के मुताबिक लड़कियां एक बार फिर लड़कों से आगे निकली हैं. बाराबंकी की एम.आर.एल.एम. कॉलेज की छात्रा अभिलाषा यज्ञ सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

परीक्षार्थी अपना नतीजा http://upresults.nic.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक बासुदेव यादव ने दोपहर 12 बजे इलाहाबाद में परिणामों की घोषणा की. परिणाम के मुताबिक लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 95.52 रहा जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 84.73 है.

पास होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत में भदोई जिले ने बाजी मारी है जहां 96.12 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जबकि इस मामले में सबसे नीचे रहा है मथुरा जिला जहां केवल 67.05 फीसदी छात्र पास हो सके हैं.

आठ सालों के बाद उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में 12वीं के विद्यार्थी पास हुए हैं. इससे पहले 2004 में सफलता का प्रतिशत 89.5 था जबकि 2003 में यह 70.51 फीसदी रहा. बाराबंकी की एम.आर.एल.एम. कॉलेज की छात्रा अभिलाषा ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि इसी कॉलेज की अपूर्वा ने भी 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

लखनऊ स्थित राजाजीपुरम के एस.के.डी. कॉलेज के आशुतोष ने तृतीय स्थान हासिल किया है. आशुतोष को 94.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.

गौरतलब है कि इस बार की UP Board 12वीं की परीक्षा में कुल 26,82,790 छात्र शामिल हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या छह लाख अधिक थी.

U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination 2012 Results (माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश) की 12वीं कक्षा का परिणाम देखें. http://upresults.nic.in/

Bihar Board Results: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) (BSEB) की 10वीं कक्षा के परिणाम देखें. http://www.biharonline.gov.in/bseb/

CBSE Class x Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा का दिल्ली क्षेत्र का परिणाम घोषित किया है. रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. http://results.nic.in/ http://cbseresults.nic.in/

Jharkhand Matric Result 2012: झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं के परिणाम घोषित दिए हैं. रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. http://www.jac.nic.in/

CBSE Results: सीबीएसई(CBSE) की 12वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए क्लिक करें. http://cbseresults.nic.in/

IIT-JEE Results: आईआईटी-जेईई(IIT-JEE) के रिजल्‍ट देखने के लिए क्लिक करें. http://www.iitg.ac.in/jee/result.php

देश के अन्‍य परीक्षा परिणामों को देखने के लिए यहां क्लिक करें. http://results.nic.in/

Advertisement
Advertisement