दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीसरा और आखिरी क्रिकेट टेस्ट चौथे दिन ही जीतने के साथ श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली. तिलन समरवीरा के नाबाद 115 रन और पुछल्ले बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पारी की हार टाल दी.
श्रीलंकाई टीम 342 रन पर आउट हो गई जिससे दक्षिण अफ्रीका को दो रन का लक्ष्य मिला. आखिरी पारी की पहली गेंद धम्मिका प्रसाद ने नोबॉल डाली जिस पर अल्विरो पीटरसन ने विजयी रन ले लिया. इससे पहले जाक कैलिस ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने पहली पारी में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 224 रन की पारी खेलने के अलावा मैच में छह कैच भी लिये.
समरवीरा और उपकप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पांचवे विकेट के लिये 142 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये इंतजार कराया. लंच के बाद दूसरी नयी गेंद पर वेर्नोन फिलांडर ने मैथ्यूज को पगबाधा आउट कर दिया. मैथ्यूज ने 63 रन बनाये. इसके बाद फिलांडर ने दिनेश चांडीमल को दूसरी स्लिप में कैलिस के हाथों लपकवाया.
समरवीरा ने इस बीच 201 गेंद में 13 चौकों की मदद से श्रृंखला में दूसरा शतक जमाया. उन्होंने तिसारा परेरा के साथ सातवें विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की. परेरा 30 रन बनाकर लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर मोर्नी मोर्कल को कैच देकर आउट हुए. कैलिस ने रंगाना हेराथ का रिटर्न कैच लपका.
इसके बाद धम्मिका प्रसाद और चानका वेलेगेदारा ने आक्रामक शाट लगाकर श्रीलंका को पारी की हार से बचाया. वेलेगेदारा ने कैलिस को लगातार चौका और छक्का जड़ा जिससे श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दो रन का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका की 2008-09 के बाद अपनी धरती पर किसी टेस्ट श्रृंखला में पहली जीत है. उसने बांग्लादेश को हराने के बाद आस्ट्रेलिया से श्रृंखला गंवाई और ड्रा खेली. इसके बाद इंग्लैंड और भारत से भी ड्रा खेली.