पश्चिम एशिया में जन आंदोलनों के मद्देनजर कच्चे तेल की कीमतों में और उछाल की आशंका के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार में फंडों ने बिकवाली बढ़ा दी और बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 142 अंक टूटकर बंद हुआ.
तेल समृद्ध लीबिया में राजनीतिक तनाव बढ़ने और इसका असर अन्य देशों में फैलने की आशंका के बीच आपरेटरों एवं खुदरा निवेशकों ने मुनाफा वसूली की. यद्यपि बाजार में गिरावट तेज थी, लेकिन आरआईएल में लिवाली ने इसे कुछ हद तक संभाल लिया. कारोबार के दौरान बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स एक समय 18,187.33 अंक के दिन के निचले स्तर पर आ गया था.
हालांकि कारोबार के अंतिम आधे घंटे में लिवाली से यह आंशिक रूप से सुधरा फिर भी 142.15 अंक टूटकर 18,296.16 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.40 अंक की गिरावट के साथ 5,469.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 5,437.30 अंक के दिन के निचले स्तर पर आ गया था. {mospagebreak}
रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा ब्रिटेन की ऊर्जा कंपनी बीपी के साथ 7.2 अरब डालर का दीर्घकालीन सौदा किए जाने से आरआईएल का शेयर 2.98 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ. बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 23 तेल एवं गैस प्रखंडों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी.
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के प्रबंधक भाविन देसाई ने कहा, ‘प्रमुख तेल उत्पादक देशों में से एक लीबिया में भूराजनीतिक चिंता बढ़ने से वैश्विक शेयर बाजारों पर इसका असर देखने को मिला.’ वहीं पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में 734.6 करोड़ रुपये निवेश करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाल बन गए और उन्होंने 245.42 करोड़ रुपये बिकवाली की. {mospagebreak}
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें हीरो होंडा को सबसे अधिक झटका लगा और इसका शेयर 3.36 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. अन्य शेयरों में एलएंडटी 2.65 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.59 प्रतिशत, जिंदल स्टील 2.48 प्रतिशत, जेपी एसोसिएट्स 2.39 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.38 प्रतिशत, एसबीआई 2.31 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.13 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.12 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.76 प्रतिशत और भेल 1.71 प्रतिशत टूटा.
इनके अलावा, डीएलएफ 1.61 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.38 प्रतिशत, विप्रो 1.38 प्रतिशत, टाटा पावर 1.15 प्रतिशत, आईटीसी 1.04 प्रतिशत, एचडीएफसी 1 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.98 प्रतिशत और इनफोसिस 0.57 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.