शेयर बाजार में तेज गिरावट बुधवार को भी जारी रही. ब्याज दरें बढ़ने से कंपनियों का मुनाफे और कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच का दायरा बढ़ने जैसी खबरों से बिकवाली दबाव बना रहा तथा बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 183 अंक टूटकर बंद हुआ.
पिछले सत्र में 30 प्रमुख शेयरों वाले सेंसेक्स में कल 262 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. बुधवार को यह और 182.93 नीचे आ कर 17,592.77 अंक पर टिका. सेंसेक्स ने इससे पहले पिछले साल जुलाई में इतने नीचे था. दिन में यह एक समय 17,508.35 अंक तक आ गया था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 59 अंक टूटकर 5,300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और 5,253.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 5,225.65 अंक के दिन के निचले स्तर को छू गया था. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि क्रेडिट सुइस की रपट का बाजार की धारणा पर काफी नकारात्मक असर पड़ा. {mospagebreak}
क्रेडिट सुइस ने 2011-12 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 7.7 प्रतिशत पर आने का अनुमान जताया है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए सीबीआई द्वारा डीबी रीयल्टी कंपनी के अधिकारी को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ गया.
विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के रुख के बीच रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें और बढ़ाए जाने को लेकर भी आशंकित हैं. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान एडीएजी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा को हुआ जिसके शेयर में 18.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, आरकाम का शेयर 14.32 प्रतिशत तक नीचे आ गया.
अनिल अंबानी समूह की अन्य कंपनियों में रिलायंस मीडियावर्क्स, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस पावर जैसे शेयरों में 8.93 प्रतिशत से 16.11 प्रतिशत के दायरे में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. {mospagebreak}
टूटने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स 10.68 प्रतिशत, हिंडाल्को 6.17 प्रतिशत, हीरो होंडा 4.86 प्रतिशत, भेल 4.26 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.39 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.21 प्रतिशत, टीसीएस 2.70 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.48 प्रतिशत, एसबीआई 1.81 प्रतिशत और आईटीसी 1.57 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, शानदार तिमाही नतीजे के बल पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने शेयर भाव में 4.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. इसके अलावा एचडीएफसी 3.16 प्रतिशत, डीएलएफ 1.13 प्रतिशत और इनफोसिस 0.98 प्रतिशत मजबूत हुआ.