scorecardresearch
 

'अयोध्‍या का समाधान खोजें या करें कोर्ट का सम्‍मान'

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अयोध्या मामलों के प्रतिद्वंद्वी पक्षों को या तो बातचीत के माध्यम से समाधान करना होगा या अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा.

Advertisement
X

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अयोध्या मामलों के प्रतिद्वंद्वी पक्षों को या तो बातचीत के माध्यम से मुद्दे का समाधान करना होगा या उन्हें अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा.

एक कार्यक्रम के दौरान मुखर्जी ने कहा कि दोनों प्रतिद्वंद्वी पक्षों को बातचीत के जरिए आपस में खुद ही मुद्दा सुलझाना है. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तब अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा. वित्त मंत्री से पूछा गया था कि 60 पुराने इस विवाद पर केंद्र का क्या रूख है.

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक तीन सदस्यीय खंडपीठ कल उस विशेष अनुमति याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी जिसमें अयोध्या मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला टालने का आग्रह किया गया है.

उच्चतम न्यायालय ने सेवानिवृत नौकरशाह रमेशचंद्र त्रिपाठी की इस याचिका के आधार पर गुरुवार को एक सप्ताह के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर स्थगन लगा दिया था. त्रिपाठी ने अदालत के बाहर सुलह की संभावना तलाशे जाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को टाले जाने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement