योगगुरू बाबा रामदेव ने अपनी पार्टी बनाने के फैसले पर कहा है कि अगर केंद्र सरकार देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने में नाकाम रहती है तो वे अपनी राजनीतिक पार्टी का निर्माण करेंगे.
यहां संवाददाताओं से बाबा रामदेव ने कहा कि अगर राजनेता देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने में नाकाम रहते हैं तो मैं अपनी एक राजनीतिक पार्टी बनाउंगा. मुझे आशा है कि पार्टी बनने के बाद मेरी योग शिक्षा के जितने भी प्रशंसक हैं वे मतदाता के रूप में भी मेरी सहायता करेंगे.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को उसकी जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाए और जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं उनके लिए मौत की सजा का प्रावधान किया जाए. इसके साथ-साथ उन्होंने स्विस बैंकों में जमा भारतीय धन को भी देश में लाने की मांग की.