योगगुरू रामदेव इन दिनों देशाटन पर हैं, लेकिन उनकी चाल-ढाल में राजनेताओं जैसा अंदाज़ नज़र आ रहा है. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी गांठी. बाबा रामदेव होशंगाबाद के जमानी गांव में पहुंचे और बैलगाड़ी से पूरे गांव की सैर की. गांववालों ने बाबा के ऊपर फूल बरसाए. यहां बाबा अपने राजनीतिक एजेंडे का ज़िक्र करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वे ऐसे लोगों को संसद में भेजना चाहेंगे जो देश के निर्माण में दिलचस्पी रखते हैं.