scorecardresearch
 

आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूष युगल फाइनल में हारे पेस-भू‍पति

लिएंडर पेस और महेश भूपति की भारतीय जोड़ी आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूष युगल फाइनल में माइक और बाब ब्रायन से 3-6, 4-6 से हार गयी.

Advertisement
X

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का पुरुषों का युगल खिताब नहीं जीत सकी.

शनिवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए खिताबी मुकाबले में पेस-भूपति की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक तथा बॉब ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया.

नौ वर्ष के अंतराल के बाद साथ-साथ खेलते हुए चेन्नई ओपन खिताब अपने नाम करने वाले पेस-भूपति ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6, 4-6, 6-3 से पराजित किया था.

दूसरी ओर, ब्रायन बंधुओं की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका के एरिक बुटोरैक तथा नीदरलैंड एंटिलिस के जीन जूलियन रोजर को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement
Advertisement