जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत अस्पताल बनाने के लिए नीति तैयार करने की खातिर गठित उपसमिति जल्दी ही इस बारे में अपनी रिपोर्ट दे देगी.
उमर ने शुक्रवार की शाम एसकेआईएमएस अस्पताल के संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, ‘सरकार पीपीपी के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम शुरू करने की इच्छुक है. इस संबंध में नीति बनाने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप समिति बनाई गई थी, समिति ने इसके लिए मसौदे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है.’
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास पूरे प्रदेश में अत्याधुनिक अस्पताल बनाने का है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें. मुख्यमंत्री के मुताबिक सरकार की मुख्य चिंता गरीब लोगों को न्यूनतम और वहन करने योग्य कीमतों पर उपचार उपलब्ध कराने की है.
उमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एसकेआईएमएस को आधुनिक बनाने के लिए कई कार्यक्रमों को मंजूरी दी है.