scorecardresearch
 

वार्ताकारों को एक मौका दिया जाए: उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अप्रत्यक्ष रूप से अलगाववादियों से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र द्वारा समाज के अनेक वर्गों से बातचीत के लिए नियुक्त किये गये वार्ताकारों को एक मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि उनका काम बातचीत को सुगम करना है.

Advertisement
X

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अप्रत्यक्ष रूप से अलगाववादियों से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र द्वारा समाज के अनेक वर्गों से बातचीत के लिए नियुक्त किये गये वार्ताकारों को एक मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि उनका काम बातचीत को सुगम करना है.

उमर ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘गृह मंत्री (पी. चिदंबरम) ने बार-बार कहा है कि यह (कश्मीर) एक राजनीतिक समस्या है और इसका राजनीतिक समाधान होगा. हमें एक मौका देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि इस स्तर पर वार्ताकारों के समूह की आलोचना करने की कोई वजह नहीं है.

उमर ने कहा, ‘‘इस स्तर पर वार्ताकारों की आलोचना गैरजरूरी है क्योंकि इसकी कोई वजह नहीं है. उनका काम समाधान निकालना नहीं बल्कि प्रदेश में सभी राजनीतिक विचारधाराओं का संदेश केंद्र को पहुंचाना और केंद्र का संदेश उन तक पहुंचाना है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें यहां बिना किसी पूर्व शर्त के आने के लिए तथा प्रदेश में अनेक विचारधाराओं के लोगों के विचार जानने के लिहाज से उनसे बातचीत करने के लिए कहा गया है.’’ उन्होंने कहा कि वार्ताकार जो भी जानकारी देंगे, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उस पर फैसला लेंगे.

Advertisement
Advertisement