अन्ना को लगा है बड़ा झटका और ये झटका दिया है आर्मी चीफ ने. जनरल वीके सिंह के टीम अन्ना में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन आर्मी चीफ ने फिलहाल इस बात से किनारा कर लिया है.
आर्मी चीफ वी के सिंह ने साफ कह दिया है कि अभी उन्होंने ये तय नहीं किया है कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें क्या करना है. मंगलवार को शिमला में जब जनरल वी के सिंह से रिटायरमेंट के बाद टीम अन्ना से जुड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका यही जवाब आया कि अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है.
सेना प्रमुख ने कहा, 'रिटायरमेंट के बाद मुझे क्या करना है इस बारे में मैंने अब तक कोई फैसला नहीं किया है.' आपको बता दें कि तीन दिन पहले अन्ना ने आर्मी चीफ को रिटायरमेंट के बाद अपनी टीम से जुड़ने का न्योता दिया था.
टीम अन्ना को लगता है कि अगर आर्मी चीफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में अन्ना के साथ आते हैं तो आंदोलन को और मजबूती मिलेगी. साफ है सेना प्रमुख का ये बयान अन्ना और उनकी टीम के लिए एक बड़ा झटका है.