देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.20 PM: फॉरवर्ड ब्लाक ने की चिदंबरम के इस्तीफे और सीबीआई जांच की मांग.
09.15 PM: आरटीआई कानून सरकारी काम काज में कर रहा हस्तक्षेप: खुर्शीद
08.25 PM: सीलबंदी का काम विवेकहीन तरीके से न हो: दिल्ली सरकार
07.32 PM: सोनिया और प्रणव मुखर्जी की मुलाकात खत्म.
06.45 PM: सोनिया से मिलने 10 जनपथ पहुंचे प्रणव मुखर्जी.
06.34 PM: चिदबंरम ने सोनिया से मुलाकात के बाद की इस्तीफे की पेशकश
05.31 PM: सोनिया से मिलने पहुंचे चिदबंरम.
05.29 PM: तिरुवनंतपुरम: नहर में गिरी वैन, 3 बच्चों की मौत, 10 बचाए गए.
04.22 PM: त्रिवेंद्रम: नहर में गिरी स्कूल वैन, 30 बच्चे सवार थे.
04.12 PM: दिल्ली आकर प्रणब ने कहा, मुझे अभी कुछ नहीं कहना.
03.33 PM: रामदेव की समर्थक राजबाला की मौत मामले बीजेपी ने दिल्ली पुलिस पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि गृहमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
02.23 PM: केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, वित्त मंत्रालय के नोट में कुछ भी नहीं.
02.23 PM: नोएडा: अनंत अपहरण केस में तीनों आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
01.48 PM: ए राजा ने कोर्ट में कहा, सुप्रीम कोर्ट से मुझे डर नहीं. सभी को गलतियों के बारे में बताउंगा.
01.10 PM: ए राजा के वकील ने कहा, चिदंबरम को बतौर गवाह बुलाया जाए. जरूरत पड़े तो प्रधानमंत्री को भी बुलाएं.
12.06 PM: राजस्थान के भीलवाड़ा में विषैली चाय पीने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत.
12.06 PM: वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में वित्त मंत्रालय के नोट के बाद उपजे ताजा विवाद के मद्देनजर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
11.52 AM: सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा तथा अन्य के खिलाफ नए आरोप लगाए जाने का आग्रह किया.
11.00 AM: उच्चतम न्यायालय ने ललित मोदी की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रही बीसीसीआई द्वारा नियुक्त समिति का पुनर्गठन करने की मांग की गई थी.
10.50 AM: सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट. सोना प्रति 10 ग्राम 25725 रुपये पर पहुंचा जबकि चांदी में प्रति किलोग्राम 6329 रुपये कि गिरावट दर्ज की गई.
10.26 AM: बाबा रामदेव के अनशन के दौरान रामलीला मैदान में पूलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में घायल महिला राजबाला की मौत हो गई है. अनशन में शामिल राजबाला ने जीबी पंत अस्पताल में अंतिम सांसें ली.
एक्सक्लूसिव: आजतक पर बेटियों की सौदेबाजी का खुलासा
09.46 AM: भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के तटीय इलाके से किया गया.
09.10 AM: पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी दबाव में आज पाक लौटेंगी. आईएसआई की तरफ से सरकार पर हिना को वापस बुलाने का दबाव.
08.28 AM: जमैका की प्रशासकीय इकाई ने घोषणा की है कि आने वाले सप्ताहों में प्रधानमंत्री ब्रूस गोल्डिंग जमैका लेबर पार्टी के नेता का पद छोड़ देंगे.
08.00 AM: गुड़गांव टोल प्लाजा पर टोल कलेक्टर की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें