पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी का शुक्रवार दोपहर बाद गुड़गांव जिले के पटौदी गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गुड़गांव के उपायुक्त पी सी मीना ने कहा, ‘उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद दो बजकर 15 मिनट पर किया जाएगा. मैं मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की तरफ से उसमें शिरकत करूंगा.’
उन्होंने कहा कि यदि पटौदी गांव में वीवीआईपी आते हैं तो जिला प्रशासन उसकी तैयारियों के लिये तैयार है.
पटौदी गांव गुड़गांव से 25 किमी दूर है जहां इस पूर्व कप्तान का महल है. उन्होंने कहा कि पटौदी के निधन का समाचार सुनकर गांव के लोग सदमे में हैं.