scorecardresearch
 

अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित हुई एमपी पुलिस

मध्यप्रदेश में पुलिस आधुनिकीकरण योजना में भवन, वाहन, हथियार, कम्प्यूटर और अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनश्चित करने के लिये वर्ष 2010-11 तक इस योजना में प्रदेश को 876 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिसमें से 814 करोड़ 20 लाख रुपये का उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जा चुका है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में पुलिस आधुनिकीकरण योजना में भवन, वाहन, हथियार, कम्प्यूटर और अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनश्चित करने के लिये वर्ष 2010-11 तक इस योजना में प्रदेश को 876 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिसमें से 814 करोड़ 20 लाख रुपये का उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जा चुका है.

गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना में 2009-10 तक प्राप्त राशि में से 98.37 प्रतिशत का उपयोग किया जा चुका है. प्राप्त राशि के उपयोग की दृष्टि से भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल होने के कारण प्रदेश को वर्ष 2010-11 में सर्वाधिक राशि आवंटित हुई.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से वर्तमान में प्रदेश में कोई भी पुलिस थाना वाहन विहीन नहीं है जबकि वर्तमान में पुलिस में विभिन्न श्रेणियों के 7356 वाहन उपलब्ध हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार योजना में अत्याधुनिक हथियार जैसे 5.56 इन्सास रायफल, ग्लाक पिस्टल, 9 एम-एम-पिस्टल, 7.62 एसएलआर, एके-47, एमपी-5 सब मशीन गन, 7.62 एलएमजी, 12 बोर पम्प ऐक्शन गन आदि खरीद कर पुलिस बल को उपलब्ध करवाई गई. इसके अतिरिक्त वज्र वाहन, एंटी माइन व्हीकल, बुलेट प्रूफ व्हीकल, शिन गार्ड, हेलमेट खरीद कर जिला पुलिस बल के साथ ही हाक फोर्स, एटीएस, एसटीएफ, सीटीसी कमांडो को सुसज्जित किया गया.

Advertisement
Advertisement