सरकारी क्षेत्र की तेल कम्पनी भारत पेट्रोलियम कॉपरेरेशन लिमिटेड मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में अपने स्वचालित ईंधन केंद्रों का विस्तार करते हुए अगले दो महीने के दौरान 10 नये ऑटोमेटिक पेट्रोल पम्प खोलेगी.
बीपीसीएल की इंदौर इकाई के प्रादेशिक प्रबंधक रमन मल्लिक ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश में फिलहाल हमारे 185 पेट्रोल पम्प चल रहे हैं. इनमें 47 ऑटोमेटिक पेट्रोल पम्प हैं. हमें उम्मीद है कि 31 मार्च तक क्षेत्र में हमारे ऑटोमेटिक पेट्रोल पम्पों की संख्या बढ़कर 57 हो जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक पेट्रोल पम्प में ईंधन भरने से लेकर ग्राहकों को बिल देने का काम स्वचालित पद्धति से होता है, जिससे किसी गड़बड़ी की गुंजाइश न के बराबर रहती है.
मल्लिक ने बताया कि बीपीसीएल इस वित्त वर्ष की समाप्ति तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में अपने ‘नैनो’ पेट्रोल पम्पों की संख्या को 20 के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 24 कर देगी. सरकारी तेल कम्पनी के ‘नैनो’ पेट्रोल पम्प केवल स्वचालित पद्धति से संचालित होते हैं.