झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल jharkhand academic council ने मंगलवार को दसवीं के परिणाम घोषित कर दिया है. रिज़ल्ट को सूबे के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने जारी किया. मौके पर जैक की अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह व मानव संसाधन विकास विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा भी मौजूद थीं.
देश के अन्य परीक्षा परिणामों को देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कुल तीन लाख 57 हज़ार छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार 69.31 % छात्र सफल रहे, जबकि पिछली बार सफलता की दर 74.47 % थी। इस बार जहां 71.47 % फीसदी छात्र सफल हुए हैं वहीँ छात्राओं में 66.82 % सफल घोषित की गयी हैं. विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट http://www.jac.nic.in/ पर देख सकते हैं.