scorecardresearch
 

HP Board results 2011: लड़कियों ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश में लड़कियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बाजी मारते हुए मेरिट लिस्ट में शीर्ष 20 में 14 स्थानों पर कब्जा जमाया है.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश में लड़कियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बाजी मारते हुए मेरिट लिस्ट में शीर्ष 20 में 14 स्थानों पर कब्जा जमाया है.

सोमवार को घोषित परिणाम के मुताबिक, सोलन के अरकी में लोकेश्या पब्लिक स्कूल की कृतिका शर्मा ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में कुल 96.42 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. कृतिका के बाद मिनर्वा स्कूल के आदित्य शर्मा और एसवीएम पब्लिक स्कूल के प्रतीक ठाकुर ने 674 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया.

हिमाचल प्रदेश शैक्षिक बोर्ड के सचिव प्रभात शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मार्च में आयोजित परीक्षा में कुल 125155 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 77838 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं और 22551 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. इस बार कुल 62.19 छात्र सफल रहे.

Advertisement
Advertisement