scorecardresearch
 

hbse 10th result: परिणामों की घोषणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (hbse) ने दसवीं कक्षा (hbse 10th result) के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. रेगुलर परीक्षार्थियों का परिणाम 68.03 फीसदी और प्राइवेट का परिणाम 74.51 फीसदी रहा. इस बार भी लड़कियां आगे रहीं.

Advertisement
X

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड hbse ने दसवीं कक्षा hbse 10th result के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. रेगुलर परीक्षार्थियों का परिणाम 68.03 फीसदी और प्राइवेट का परिणाम 74.51 फीसदी रहा. इस बार भी लड़कियां आगे रहीं.

देश के अन्‍य परीक्षा परिणामों को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

लड़कियों की सफलता का परीक्षा परिणाम लड़कों के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक रहा. इस बार कुल 3,37,166 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 2,29,390 परीक्षार्थी पास हुए. परीक्षा में 1,85,897 छात्रों मे से 1,22,331 छात्र पास हुए. इनकी पास प्रतिशतता 65.81 रही। वहीं 1,51,269 छात्राओं में से 1,07059 छात्राएं पास हुईं. इनकी पास प्रतिशतता 70.77 रही.

बोर्ड ने बीएसएनएल मोबाइल पर एसएमएस के जरिए परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बीएसएनएल मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से hr10 के साथ रोल नंबर लिखकर उसे 56666 पर भेजना है.

Advertisement

इसके अलावा बीएसएनएल लैंडलाइन पर 12501122 पर और बोर्ड मुख्यालय में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 01664-254000 पर सुबह सात बजे से परिणाम उपलब्ध हो जाएंगे. बोर्ड की वेबसाइट http://bseh.gov.in,/, http://hbse.nic.in/, http://www.indiaresults.com/. http://www.schools9.com/, http://www.examresults.com/ पर सुबह सात बजे से परिणाम देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement