scorecardresearch
 

IPL खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्सबैश के खिलाफ FIR रद्द

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्सबैश और अमेरिकी युवती जोहल हमीद में समझौता हो गया है. कोर्ट ने इस पर मुहर भी लगा दी है.

Advertisement
X

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्सबैश और अमेरिकी युवती जोहल हमीद में समझौता हो गया है. कोर्ट ने इस पर मुहर भी लगा दी है.

दरअसल जोहल हमीद ने आरसीबी खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्शबैक पर छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने की अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट में दी थी.

गौरतलब है कि जोहल हमीद ने दिल्ली के पांच सितारा होटल में आईपीएल खिलाड़ी ल्य़ूक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद ल्यूक की गिरफ्तारी हुई और मुकदमा भी दर्ज किया गया.

अब जोहल हमीद और ल्यूक पॉमर्शबैक के बीच सुलह हो गई है और दोनों ने मामला आउट ऑफ कोर्ट सेटल करने का फैसला किया है. इसके बाद जोहल हमीद, साहिल पीरजादा और ल्यूक तीनों दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे. तीनों ने अदालत से गुजारिश की थी ल्यूक पर दर्ज मुकदमा रद्द हो. सूत्रों के मुताबिक जोहल और ल्यूक शुक्रवार की रात अपने-अपने देश रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement