आईपीएल पर एक हफ्ते में विवादों का साया ऐसा पड़ा कि सियासी हलकों में एक नई मांग जोर पकड़ने लगी है. ये मांग है आईपीएल बंद करने की. कोई इसे रेव पार्टी कह रहा है तो कह रहा है इंडियन पियक्कड़ लीग. इस बीच आरोप ये भी लग रहे हैं कि आईपीएल में काला धन लगा है. बहस छिड़ गई है कि क्या आईपीएल बंद होना चाहिए.