scorecardresearch
 

'आरक्षण' रिलीज होने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे नीतीश

प्रकाश झा निर्देशित फिल्म आरक्षण के रिलीज होने के पूर्व ही राजनीतिक विवाद खड़े होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद ही वह इस फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया देंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

प्रकाश झा निर्देशित फिल्म आरक्षण के रिलीज होने के पूर्व ही राजनीतिक विवाद खड़े होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद ही वह इस फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया देंगे.

सेंसर बोर्ड की ओर संकेत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मों के बारे में फैसला करने के लिए देश में अलग से संस्था है. उन्होंने कहा कि निर्माता निर्देशक प्रकाश झा के साथ आरक्षण की विषयवस्तु को लेकर पटना में उनकी :नीतीश: कोई चर्चा नहीं हुई थी.

अमिताभ बच्चन को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा ‘नापसंद कलाकार’ कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उल्लेखनीय है कि बीते तीन अगस्त को बिग बी, झा और अभिनेता मनोज वाजपेयी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में पटना आये थे.

नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई उम्र सीमा नहीं होगी जिसके लोग अमिताभ बच्चन के प्रशंसक नहीं होंगे. हर आयुवर्ग के लोग उनके प्रशंसक हैं. मैं भी उनकी कला और अभिनय का प्रशंसक हूं.

Advertisement
Advertisement