सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की तारीफ के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि ‘बिग बी’ उनके सबसे ‘नापसंद’ कलाकार हैं.
बच्चन द्वारा नीतीश की तारीफ के संबंध में संवाददाताओं के प्रश्न के जवाब में लालू ने कहा कि राज्य में उन्हें कहां विकास दिखता है. अमिताभ बच्चन मेरे सबसे नापसंद अभिनेता है. उन्होंने कहा कि वह बच्चन की हर बात का जवाब देना उचित नहीं समझते.
उल्लेखनीय है कि आगामी 12 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म आरक्षण के प्रचार के सिलसिले में पटना आये अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके घर पर मुलाकात की थी. इस दौरान बिग बी ने नीतीश के विकास के कार्यो की तारीफ और नेतृत्व की सराहना की थी.
प्रकाश झा निर्देशित फिल्म आरक्षण के रिलीज होने से पहले कुछ लोगों को दिखाये जाने तथा उत्तर प्रदेश में इसके प्रचार की इजाजत नहीं दिये जाने के सवाल पर राजद नेता ने कहा कि भारतीय समाज जाति व्यवस्था पर आधारित है. कुछ लोग जाति विशेष के बारे में अपमानजनक बाते दिखायेंगे तो विरोध होगा ही.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.