scorecardresearch
 

कोई भी विदेशी कंपनी बिहार से कारोबार नहीं कर रही: केंद्र

सरकार ने कहा कि तीन हजार से ज्यादा विदेशी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं लेकिन इनमें से कोई भी फर्म बिहार से कारोबार नहीं कर रही हैं.

Advertisement
X

सरकार ने कहा कि तीन हजार से ज्यादा विदेशी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं लेकिन इनमें से कोई भी फर्म बिहार से कारोबार नहीं कर रही हैं.

कंपनी मामलों के राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि भारत के बाहर निगमित एवं भारत में व्यवसाय करने वाली 3112 कंपनियों ने कंपनी कानून 1956 के तहत अपने दस्तावेज पंजीकृत कराए हैं.

सिंह ने कहा, ‘इनमें से कोई भी कंपनी बिहार से कार्य नहीं कर रही है.’ उन्होंने रामविलास पासवान के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

सिंह ने पासवान के ही एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की संख्या 71 और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की संख्या चार है जिनमें से क्रमश: पांच और दो ने 2010 तक के अपने वित्तीय विवरण दाखिल किए हैं.

Advertisement
Advertisement