अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक युद्ध की समाप्ति का ऐलान करते हुए इराक के पड़ोसियों को आगाह किया कि सैनिकों की वापसी के बाद भी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा.
ओबामा ने किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन अमेरिकी अधिकारी बारीकी से नजर रखे हैं कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद ईरान कैसे वहां अपना प्रभाव बढाने की कोशिश करता है. ओबामा ने कहा कि उनके पूर्ववर्त जार्ज डब्ल्यू बुश के 2003 में इराक पर हमले के फैसले पर ‘इतिहास फैसला’ देगा.
इलिनोइस राज्य के सीनेटर रहते ओबामा ने हमले को गलत बताया था. इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अब भी वही सोच रखते हैं तो उन्होंने कहा कि इतिहास यह बतायेगा.