scorecardresearch
 

भारतीय हॉकी टीम को खेल मनोवैज्ञानिक की जरूरत: टिर्की

भारतीय हाकी टीम को अगले महीने चीन में होने वाले एशियाई खेलों में पदक की प्रबल दावेदार बताने वाले पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने मुख्य कोच जोस ब्रासा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छे नतीजे देने के लिये टीम को एक खेल मनोवैज्ञानिक की सख्त जरूरत है.

Advertisement
X

भारतीय हाकी टीम को अगले महीने चीन में होने वाले एशियाई खेलों में पदक की प्रबल दावेदार बताने वाले पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने मुख्य कोच जोस ब्रासा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छे नतीजे देने के लिये टीम को एक खेल मनोवैज्ञानिक की सख्त जरूरत है.

टिर्की ने कहा, ‘टीम को खेल मनोवैज्ञानिक ही नहीं डाइटिशियन की भी सख्त जरूरत है. लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिये मानसिक दृढता पर जोर देना जरूरी है जो खेल मनोवैज्ञानिक ही कर सकता है. जीत के बाद अति आत्मविश्वास का शिकार होने और रिकवरी पर ध्यान देने का काम भी उसी का होगा.’ राष्ट्रमंडल खेलों में उपविजेता रही भारतीय टीम के स्पेनिश कोच ब्रासा ने इस जरूरत पर जोर दिया था. कप्तान राजपाल सिंह का हालांकि मानना था कि टीम को ऐसे किसी विशेषज्ञ की जरूरत नहीं है.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए टिर्की ने कहा कि इससे अगले महीने चीन में होने वाले एशियाड में पदक की संभावना जगी है.

भारत की दीवार कहे जाने वाले इस अनुभवी डिफेंडर ने कहा, ‘जिस तरह से टीम आक्रामक हाकी खेल रही है, मुझे लगता है कि हम एशियाड में पदक जीतेंगे. इसके लिये हालांकि डिफेंस और पेनल्टी कार्नर पर और मेहनत करने की जरूरत है.’ भारतीय टीम दोहा एशियाई खेल 2006 में पूल बी में कोरिया और चीन के बाद तीसरे स्थान पर रहने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. सातवें स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये टिर्की ने टूर्नामेंट में चार गोल किये थे.{mospagebreak}

टिर्की ने डिफेंडरों को टिप्स देते हुए कहा, ‘हमें टैकलिंग और मार्किंग पर ध्यान देना चाहिये. फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ गोल गंवाना चिंता का विषय है. पूरी टीम फिट है तो इतने गोल क्यों गंवा रहे हैं. इस पर ध्यान देना होगा. डिफेंस में बिखराव को रोकना जरूरी है.’
एशियाड के लिये टीम में अनुभवी फारवर्ड प्रभजोत सिंह और डिफेंडर इग्नेस टिर्की को शामिल किये जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कोच ब्रासा की रणनीति पर ये खरे उतरते हैं और इनके अनुभव को खारिज नहीं किया जा सकता.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ब्रासा का सब्स्टीट्यूशन पर जोर रहता है और इस रणनीति में इग्नेस और प्रभजोत खरे उतरते हैं. दोनों के पास काफी अनुभव है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता.’ विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के हाथों हार का बदला एशियाड में चुकता करने की पाकिस्तानी हाकी टीम की चेतावनी के बारे में टिर्की ने कहा कि तकनीकी तौर पर भारतीय टीम कहीं बेहतर है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि भारत ने अपनी धरती पर खेलने के कारण ही पाकिस्तान को हराया है. तकनीक, फिटनेस और प्रदर्शन के मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है और यह एशियाड में फिर साबित हो जायेगा हालांकि टीम को आत्ममुग्धता से बचकर खेलना होगा.’

Advertisement
Advertisement