scorecardresearch
 

दिवाली पर सोना होगा 25 हजार की ऊंचाई पर

निवेश के बेहतर विकल्प के रूप में मांग बढ़ने की वजह से सोने के दाम दिवाली तक 25,000 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच जाने का अनुमान है.

Advertisement
X

निवेश के बेहतर विकल्प के रूप में मांग बढ़ने की वजह से सोने के दाम दिवाली तक 25,000 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच जाने का अनुमान है.

विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय संघ के आर्थिक संकट तथा अमेरिका बाजार में सुधार की मंद गति से चांदी में भी निवेश बढ़ेगा. ऐसे में अक्तूबर में दिवाली के सीजन तक चांदी भी 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगी.

फिलहाल सोने का दाम 22,450 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 54,700 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. जिंस ब्रोकरेज फर्म एमकी ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि अमेरिका बाजार में सुधार की गति उम्मीदों के अनुरूप नहीं है. वहां बेरोजगारी का आंकड़ा मई की तुलना में जून में उंचा रहा है.

एमकी के जिंस प्रमुख अतुल शाह ने कहा कि पुर्तगाल, आयरलैंड और स्पेन जैसे यूरोपीय संघ के देशांे के रिण संकट की वजह से निवेशकों का भरोसा डिगा है. वे घाटे की भरपाई के लिए सोने और चांदी में हेजिंग कर रहे हैं. शाह ने कहा कि लीबिया का संकट भी समाप्त नहीं हुआ इससे कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आ रहा है.

Advertisement
Advertisement