दिवगंत सत्य साई बाबा के कक्ष ‘यजुर मंदिर’ में मौजूद खजाने का रहस्य शुक्रवार को खुल गया. इस कमरे से 98 किग्रा सोना और 307 किग्रा चांदी के अलावा 11.56 करोड़ रुपये नगद मिले हैं.
सेंट्रल सत्य साई ट्रस्ट ने आज शाम इस बारे में घोषणा की. यजुर मंदिर को कल खोला गया था.
इस पूरे सामान का आकलन उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए पी मिश्रा और कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति वैद्यनाथ की मौजूदगी में किया गया.
ट्रस्ट के सदस्य और साई बाबा के भतीजे आर जे रत्नाकर ने संवाददाताओं को बताया कि सोने, चांदी और नगदी की गणना के दौरान आयकर विभाग की ओर से भी एक व्यक्ति मौजूद था.
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के पांच सदस्यों के अलावा स्वतंत्र प्रत्यक्षदर्शियों के तौर पर काउंसिल ऑफ मैनेजमेंट के दो सदस्य भी गणना स्थल पर मौजूद थे. इनमें पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी एन भगवती शामिल हैं.
रत्नाकर ने संवाददाताओं को बताया कि यजुर मंदिर से 11.56 करोड़ रुपये नगद, 98 किग्रा सोना, सोने के जेवर और 307 किग्रा चांदी मिली है.