scorecardresearch
 

नवाब पटौदी के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘टाइगर पटौदी’ के नाम से मशहूर नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर बालीवुड की जानी मानी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र, अनुपम खेर
धर्मेंद्र, अनुपम खेर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘टाइगर पटौदी’ के नाम से मशहूर नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर बालीवुड की जानी मानी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है.
कप्तानी को नये आयाम दिये थे पटौदी ने | युग का अंत 

नवाब पटौदी के परिवार में उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर, बेटा बालीवुड स्टार सैफ अली खान, बेटियां सबा अली खान और अभिनेत्री सोहा अली खान हैं.
'नवाब ऑफ पटौदी' : क्रिकेट में एक युग का अंत | फोटो 

धर्मेंद्र ने कहा कि उन्‍हें नवाब पटौदी के निधन से काफी दुख पहुंचा है. उन्‍होंने कहा, ''मुझे सैफ, सोहा और शर्मिला के लिए काफी दुख हो रहा है.'' उन्‍होंने कहा कि वे नवाब पटौदी की पत्‍नी के साथ करीब 12 फिल्‍मों में काम कर चुके हैं.
पटौदी के निधन पर क्रिकेट जगत शोकमग्न 

संजय दत्त ने कहा, ''मैं ओर मेरी मां नवाब साहब को अच्‍छी तरह से जानते थे. उनके निधन का हमें गहरा दुख है.''

अनुपम खेर ने कहा, ''नवाब पटौदी भारतीय क्रिकेट के पहले सितारे थे. उनकी छवि और उनका स्‍टाइल सबसे अलग था. उनके निधन से वर्ल्‍ड क्रिकेट का भी नुकसान हुआ है.''
नवाब मंसूर अली खान पटौदी: तुम याद बहुत आओगे 

Advertisement

पटौदी की पत्नी शर्मिला के साथ ‘चुपके चुपके’ और ‘विरूद्ध’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले हिंदी फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद खबर. टाइगर पटौदी का निधन हो गया.’

गीतकार प्रसून जोशी ने कहा, ‘कुछ समय पहले मैं उनसे मिला था क्योंकि मैं शर्मिला जी के काफी नजदीक था. हमने उनके साथ कई बार बातचीत की थी. यह एक अपूर्णयीय क्षति है. मैं स्तब्ध हूं. भगवान उनकी रूह को शांति दे.’

मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘नवाब पटौदी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. एक युग का अंत हो गया.’ अभिनेता अरबाज खान ने लिखा, ‘पटौदी साहब के निधन पर बहुत दुखी हूं. वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे.’ चर्चित फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा, ‘टाइगर हमें छोड़कर चले गये. वह दुनिया के सबसे साहसी क्रिकेटरों में से एक थे. उन्होंने एक आंख के खराब हो जाने के बावजूद विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों का सामना किया.’

Advertisement
Advertisement