सुरक्षा बलों ने आज दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया.
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के पास गुडवन गली स्थित इस ठिकाने को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने ध्वस्त किया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों और विस्फोटकों में तीन किलोग्राम आईईडी पाउडर, एक चीनी पिस्तौल, 10 गोलियां, ए. के. 47 की तीन मैगजीन, 40 एके कारतूस, 2.2 एमएम पिस्तौल की दस गोलियां और एक हैंड ग्रनेड शामिल है.
उन्होंने बताया कि उनसे तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और तीन मीटर बिजली का तार भी जब्त किया गया.