scorecardresearch
 

धोनी ने की 210 करोड़ की डील, सचिन पीछे छूटे

महेंद्र सिंह धोनी ने एक टैलेंट प्रबंधन कंपनी के साथ 200 करोड़ रुपये की डील पर हस्‍ताक्षर किए हैं.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ 210 करोड़ रूपये का करार करके सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

धोनी ने रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड माइंडस्केप्स के साथ तीन साल का करार किया है. यह फर्म अब भारतीय क्रिकेट कप्तान के विज्ञापन, ब्रांडो से करार, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट, डिजिटल राइट, इमेज और सोश्यल नेटवर्किंग साइट्स पर विजिबलिटी देखेगी.

तेंदुलकर ने 2006 में खेल प्रबंधन फर्म आइकोनिक्स के साथ 180 करोड़ का अनुबंध किया था. इस करार की पुष्टि करते हुए रिति स्पोर्ट्स के महाप्रबंधक संजय पांडे ने कहा कि अनुबंध के तहत कंपनी धोनी के सारे करार देखेगी.

पांडे ने कहा,‘‘ हमने धोनी के साथ 210 करोड़ रूपये का करार किया है. यह करार एक सप्ताह पहले किया गया. अब धोनी के सारे विज्ञापन हम देखेंगे.’’ धोनी के अलावा यह फर्म आर पी सिंह और हरभजन सिंह का काम भी देखती है.

Advertisement
Advertisement