यदि आप अपने भावी जीवनसाथी के व्यक्तित्व को भांपना चाहते हैं तो उन्हें नृत्य करने का न्योता दीजिए क्योंकि एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि संगीत से किसी के व्यकि्तत्व से जुड़ी सूचनाएं खुलकर सामने आ सकती है.
ब्रिटिश अखबार द डेली टेलीग्रार्पं ने अध्ययन दल का नेतृत्व करने वाले पिनलैंड स्थित ज्यवास्कल्य विश्वविद्यालय के जियोप लक के हवाले से बताया है, संगीत लोगों के प्रबल भावनाओं को उजागर करने के लिये जाना जाता है और भावनाओं को शारीरिक भाव भंगिमाओं के जरिये जाहिर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोग शारीरिक भाव भंगिमा का इस्तेमाल संकेत के रूप में करते हैं.
अध्ययनकर्ताओं ने गतिविधि दर्ज करने वाली प्रौद्योगिकी की मदद से अध्ययन में शामिल सभी स्वयंसेवियों की नृत्य की शैलियों को रिकार्ड किया.