scorecardresearch
 

अजीत सावंत और विद्यार्थी सिंह कांग्रेस से निलंबित

महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने पर मुंबई के दो नेताओं को निलंबित कर दिया.

Advertisement
X

महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने पर मुंबई के दो नेताओं को निलंबित कर दिया. मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘अगले आदेश तक मुंबई के महासचिव अजित सावंत और वरिष्ठ नेता विद्यार्थी सिंह को निलंबित कर दिया गया है.’

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इसके पहले उस्मानाबाद में कहा कि सावंत कांग्रेस विरोधियों के हथियार की तरह काम कर रहे थे.

ज्ञात हो कि स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हुए गठजोड़ को लेकर सावंत ने सवाल उठाए थे. जबकि सिंह ने दावा किया था कि बृह्न्मुम्बई नगर निगम (चुनावों) के लिए टिकट लाखों रुपये में बेचे गए.

सावंत ने अपने निलंबित पर कहा कि उन्हें पार्टी के फैसले पर दुख है. उन्होंने पूछा कि पार्टी के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ ठाकरे क्या ऐसे ही अनुशासनात्मक कदम उठाएंगे.

Advertisement
Advertisement