scorecardresearch
 

मुंबई नगरपालिका चुनाव 16 फरवरी को

महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं के चुनाव 16 फरवरी को होंगे. इनमें मुंबई, ठाणे, नासिक और पुणे की नगरपालिका भी शामिल हैं.

Advertisement
X
BMC
BMC

महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं के चुनाव 16 फरवरी को होंगे. इनमें मुंबई, ठाणे, नासिक और पुणे की नगरपालिका भी शामिल हैं.

प्रदेश की निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश की 27 जिला परिषदों के चुनाव 27 फरवरी को होंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

प्रदेश में मुंबई के अलावा उल्हासनगर, पिम्परी-चिंचवाड़, सोलापुर, अमरावती, अकोला और नागपुर नगरपालिकाओं के भी चुनाव होने हैं.

जिला परिषदों के चुनाव के तहत मतगणना आठ फरवरी को होगी.

उन्होंने कहा, ‘चुनावों की तारीख इस तरह तय की गई हैं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रभावित नहीं हों. परीक्षा शुरू होने के पहले प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.’

Advertisement
Advertisement