चीन ने ढाई लाख अमेरिकी खुफिया दस्तावेज जारी करने वाले विकीलीक्स तक आज पहुंचने पर रोक लगा दी.
इन खुफिया दस्तावेजों में बीजिंग की अपने करीबी सहयोगी उत्तर कोरिया के साथ रिश्तों का पर्दाफाश करने के अलावा चीन पर आरोप लगाया गया कि गूगल को हैक करने में उसका पूरी तरह से हाथ था.
इस देश में विकीलीक्स डाट ओआरजी और केबलगेट डाट विकीलीक्स डाट ओआरजी तक पहुंच पर रोक लगा दी गई है.
दरअसल चीन का देशभर में 42 करोड़ से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के नेटवर्क पर नियंत्रण है.
चीन इससे पहले भी कई खास तरह की वेबसाइटों तक पहुंच पर रोक लगा चुका है. उसने तिब्बती कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई जा रही उन वेबसाइटों को बंद कर दिया जिसमें उनके धर्मगुरू दलाई लामा के बारे में जानकारी दी गई थी.