अमेरिकी राजनयिकों की करतूतों को दुनियाभर के समक्ष उजागर कर सुर्खियों में आई वेबसाइट विकिलीक्स को यह सूचनायें खुद अमेरिकी सेना के ही एक सिपाही बैड्रली मैनिंग ने मुहैया कराई थी.
अमेरिकी सेना का यह ‘विभीषण’ आज कई लोगों के लिये हीरो है, तो कई लोगों का मानना है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरा है. मैनिंग अमेरिकी सेना में खुफिया जानकारियों के विश्लेषण का काम करता था. अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि मैनिंग ने विकीलीक्स को ये गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराये.
जर्मन रेडिओ सेवा डार्चविले की रिपोर्ट के मुताबिक मैनिंग को आज अमेरिका की सबसे बड़ी समस्या का कारण माना जा रहा है. बहरहाल अमेरिकी इतिहास के इस सबसे बड़े खुलासे की जांच जारी है और मैनिंग पिछले 180 दिनों से वर्जिनिया के क्वान्टिको मरीन बेस की जेल में बंद है. उस पर इराक में जुलाई 2007 में एक खुफिया वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है.
मैनिंग ने इराक में एक हेलीकॉप्टर हमले का वीडियो ‘कोलैट्रल मर्डर’ बना लिया था. इस हमले में एक अंतरराष्ट्रीय संवाद समिति के दो पत्रकार मारे गये थे. इस वीडियो को विकीलीक्स ने इसी साल अप्रैल महीने में जारी किया था.
उस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तावेज डाडनलोड करने का भी आरोप है. उस पर इराक में दसवीं माउंटेन डिवीजन की दूसरी ब्रिगेड में खुफिया अभियान में काम करते समय कई संदेश लीक करने का भी आरोप है.
ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ के मुताबिक मैनिंग पर लगाये गये ये आरोप अगर सही सिद्ध हो जाते हैं, तो उसे 52 साल की सजा हो सकती है. विकीलीक्स द्वारा सोमवार को जारी किये गये दस्तावेजों के पीछे भी मैनिंग को मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. इस बीच विकीलीक्स के इस सनसनीखेज खुलासे से अमेरिका आग बबूला हो गया है. अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि गोपनीय दस्तावेजों के जारी होने के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के आरोप में जासूसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.
अखबार ने कहा है, ‘‘पेंटागन इस बारे में जांच कर रहा है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या सैन्य और असैन्य न्यायिक तंत्र में उन पर कोई और अतिरिक्त आरोप लगाए जा सकते हैं. संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि सेना का खुफिया विश्लेषक ब्रैडले मैनिंग विकीलीक्स के दस्तावेजों का स्रोत हो सकता है, जिसे इस साल सेना ने गिरफ्तार किया है.’’