मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भूमाफिया एवं खनिज माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री से तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
भूरिया ने वीरवार को संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस द्वारा बार बार ध्यान दिलाने के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में भूमाफिया एवं खनिज माफिया को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है और यही कारण है कि सूर्यवंशी और शर्मा जैसे लोग कुछ ही सालों में अरबों रुपये के मालिक बन गये.
उन्होंने मध्यप्रदेश में वर्ष 2004 से 2012 की अवधि में हुए सम्पूर्ण अवैध उत्खनन की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये.
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दिये गये संरक्षण का ही परिणाम है कि आठ साल पहले सूर्यवंशी की कंपनियों का कारोबार मात्र 13 करोड़ रुपये था, जो अब 1200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उनके पास 13 डंपर थे, जिसकी संख्या अब 1820 तक पहुंच गयी है, जिनकी कीमत 455 करोड़ रुपये है.
भूरिया ने कहा कि इसी प्रकार शर्मा आठ साल पहले एक साधारण शिक्षक थे, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सरंक्षण के चलते अरबपति से भी आगे की हैसियत में पहुंच गये और विमान खरीदने की तैयारी कर रहे है.